Bihar Mega Job Fair: श्रम संशाधन विभाग द्वारा 50,000 पदों पे सीधी भर्ती, शेड्यूल किया जारी 36 जिलों में होगे जॉब फेयर

Bihar Mega Job Fair: श्रम संशाधन विभाग द्वारा 50,000 पदों पे सीधी भर्ती, शेड्यूल किया जारी 36 जिलों में होगे जॉब फेयर

Bharat Versh
4 Min Read
Bihar Mega Job Fair

Bihar Mega Job Fair: इसमें तो बिहार के जो बेरोजगार युवा है उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है कि बिहार के 36 जिलों में सितंबर से लेकर दिसंबर तक यह रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तो श्रम संसाधन विभाग द्वारा भी नया कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

इसमें जो बिहार सरकार ने जिलों में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित करने का बड़ा निर्णय लिया है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह मेला सितंबर से शुरू होकर दिसंबर तक चलेगा। ये रोजगार मेले में 10वीं 12वीं स्नातक आईटीआई डिप्लोमा सहित अन्य डिप्लोमा धारकों इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

ये रोजगार मेले में शामिल होकर मनपसंद नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जो श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का समेकित कार्यक्रम यानी कि जो वार्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है।

यह 36 जिलों में लगेगा रोजगार मेला जो कि विभाग द्वारा बिहार के 36 जिलों में रोजगार मेला का आयोजन इसमें कर जाएगा। इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। मेले में अधिक से भी ज्यादा ज्यादा युवा है इसमें शामिल होंगे। इसके लिए युवाओं को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। अगर आप भी इस रोजगार मेला में शामिल होना चाहते तो नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा कर इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते है।

Bihar Mega Job Fair
Bihar Mega Job Fair

कहाँ औऱ किस डेट को लगेगा ये रोजगार मेला

  • विभागीय कार्यक्रम के अनुसार बक्सर में 24 सितंबर को नियोजन मेला आयोजित किया जाएगा।
    26 सितंबर को भोजपुर में
    27 सितंबर को औरंगाबाद
    17 अक्टूबर को गया में
    18 अक्टूबर को नवादा में
    19 अक्टूबर को खगड़िया में
    21 अक्टूबर को बेगूसराय में
    22 अक्टूबर को नालंदा  में
    24 अक्टूबर को समस्तीपुर में
    25 अक्टूबर को दरभंगा में
    28 अक्टूबर को मधुबनी में
    29 अक्टूबर को सुपौल में
    30 अक्टूबर को मधेपुरा में
    12 नवंबर को शिवहर में
    13 नवंबर को सीतामढ़ी में
    14 नवंबर को मुजफ्फरपुर में
    15 नवंबर को बेतिया में
    19 नवंबर को मोतिहारी में
    20 नवंबर को छपरा मेँ
    21 नवंबर को वैशाली में
    22 नवंबर को सीवान में
    26 नवंबर को गोपालगंज में
    27 नवंबर को भागलपुर में
    28 नवंबर को बांका में
    29 नवंबर को कटिहार में
    02 दिसंबर को पूर्णिया में
    04 दिसंबर को किशनगंज में
    05 दिसंबर को सहरसा में
    06 दिसंबर को अररिया
    10 दिसंबर को जमुई में
    11 दिसंबर को लखीसराय में
    12 दिसंबर को मुंगेर में
    13 दिसंबर को अरवल में
    14 दिसंबर को जहानाबाद में
    17 दिसंबर को पटना में एक दिवसीय नियोजन मेला आयोजित होगा।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment