Fighter Box Office Collection Day 10: फाइटर फिल्म हाल ही में पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई। बॉलीवुड की एक्शन आधारित फिल्म Fighter को आज बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे हो चुके हैं और आज ही है उनका 10वां दिन और यह फिल्म अपने 10 में दिन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। तो आज हम बात करने वाले हैं।
फाइटर के 10 दिनों के इंडियन और वर्ल्ड वाइड (Fighter Box Office Collection) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो लगभग तो 250 करोड़ के बजट में यह फाइटर फिल्म को तैयार किया गया था और उसके बाद ही सिनेमाघर में यह रिलीज हुई थी। 10 दिन यानी फिल्म के हाल ही में दूसरा हफ्ता चल रहा है।
10 दिन की box office collection
Fighter फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है। उन्होंने ही इस फिल्म का डायरेक्शन किया है और हमें रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर इन जैसे कलाकारों फाइटर फिल्म में देखने को मिलेंगे। अब तक के टोटल कलेक्शन के बारे में बता दे तो फाइटर फिल्म की शुरुआती 8 दिनों के अंदर ही अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हुआ।
152 करोड़ 84 लाख रुपए का और वहीं पर फिल्में ने अपने ही नैथान बॉक्स ऑफिस (Fighter Box Office Collection) पर सिर्फ और सिर्फ 5 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। जबकि हम सबको लग रहा था, कि नाइथन बॉक्स ऑफिस पर एक सॉलिड कलेक्शन कर सकती है।
कल के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर बढ़ोतरी
अगर हम बात करें तो आज के दिन दसवें दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फाइटर फिल्म की तो उन्होंने तो आज सैटरडे यानी की हाफ हॉलीडे होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर कल के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और यहां पर फाइटर फिल्म ने अपने दूसरे दिन पर इंडिया नेट कलेक्शन 6 करोड़ 20 लाख रुपए का कर रही है। इसी के साथ ही फाइटर फिल्म की शुरुआत 10 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है। 164 करोड़ 53 लाख रुपए तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन देखने जाए तो 195 करोड़ 11 लाख रुपए का हुआ।
250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया!
Done with 250✅️
Now moving towards 300cr#FighterMovie #FighterSoarsTowards300Cr#DeepikaPadukone#HrithikRoshan pic.twitter.com/t6OlEoDGbj
— minni the fighter🔥 (@lincon_amanda45) February 2, 2024
हम बता दे की इस फिल्म ने पूरे देश भर के मार्केट यानी कि विदेशों से ओवरसीज मार्केट से भी 85 लाख रुपए के टोटल कमाई करी है और इसी के साथ ही Fighter फिल्म की शुरुआती 10 दिनों के अंदर ही (Fighter Box Office Collection) वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो रहा है। लगभग 250 करोड रुपए तक पहुंच गया। जी हां दोस्तों फिल्म 10 दिनों में पूरी दुनिया भर में 280 करोड रुपए की कमाई कर रही है।
आगे पढ़े
- HanuMan OTT Release: अब ओटीटी पर भी लगेगी लंका पर आग, जानें कब और कहा होगी रिलीज
- Maidaan Official New Update: महीनो का इंतजार हुआ खतम अब आयेगा मैदान मैदान में
- Pushpa 2 OTT Release: थियेटर के बाद अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
- Dunki Box Office Collection Day 19: अब की बार तो डंकी सालार आमने सामने है क्या होगा?