Google Pixel 8 Review: 27W का चार्जिंग 50MP का तगड़ा केमेरा फिर भी क्या खरीदने लायक है ये फोन?

Google Pixel 8 Review: 27W का चार्जिंग 50MP का तगड़ा केमेरा फिर भी क्या खरीदने लायक है ये फोन?

Bharat Versh
3 Min Read
Google Pixel 8 Review

Google Pixel 8 Review: अगर आप भी एक प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हो तो Google Pixel 8 Review भी एक अच्छा ऑप्शन है। कुछ वक्त पहले ही प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग और वनप्लस का ही ऑप्शन लोगों को ही पास था। लेकिन आप Google का भी भारतीय बाजार में एक्टिव है। जो अपने पिक्सल फोन यानी Google Pixel 8  को उसे भी काफी समय से यूज कर रहे है। क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए? इस रिव्यू में आपका इसके बारे में क्या जवाब मिलेगा।

अब तो गूगल में भी भारतीय बाजार में फोकस करना शुरू कर दिया है। ऐसे में इस Google Pixel 8 सीरीज की लांचिंग के बाद एक ही सकते हैं, कि इससे पहले कंपनी Google Pixel 6a, Google Pixel 7 सीरीज और Pixel 7a है। वह भी लॉन्च किया है। कंपनी लगातार अपने फोंस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी अब भारतीय बाजार में भी फोकस करने लगी है।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

पिछले कुछ सालों से तो Google Pixel 8 को उस करने वाले ग्राहकों की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसमें आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी मिल जाती है। अच्छी बैटरी भी मिल जाती है और दूसरे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं। हालाकि यह सब कुछ प्रीमियम प्राइस पर ही आता है तो सवाल आता है कि आप क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए? तो इस रिव्यू में हम आपको बताएंगे।

Google Pixel 8 Specifications

  • Display
    Display 6.2-inch OLED स्क्रीन, 2000 Nits पीक ब्राइटनेस 
  • Processor
    Processor Google Tensor G3
  • Front Camera
    Front Camera 10.5MP
  • Rear Camera
    Rear Camera 50MP + 12MP
  • OS
    OS Android 14

Google Pixel 8 Design

Google के इस Google Pixel 8 में उनके (Google) सिगनेचर डिजाइन देखने को मिलता है। कंपनी ने इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और रियर पैनल भी दिया है। जिसकी वजह से फोन कई बार हाथों से फिलता है। इसमें आपको बड़ा कैमरा बंप मिलेगा जो दूसरे पिक्सल फोंस में भी होता है। हालांकि, डिजाइन अपनी अपनी पसंद के मुताबिक होता है। हमें यह डिजाइन यूनिक लगता है जो पिक्सल की एक पहचान है।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment