Hyundai Cars Discount के कारण शोरुम के बहार लगी लम्बी लाइने

Hyundai Cars Discount के कारण शोरुम के बहार लगी लम्बी लाइने

Bharat Versh
6 Min Read
Hyundai Cars Discount

Hyundai Cars Discount: भारतीय बाजार में हुंडई मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के लिए बेहतरीन छूट देती आ रही है। हुंडई मोटर्स ने भारत की निर्माता कंपनी में दूसरे सबसे बड़े स्थान पर आती है। ग्राहकों को और आकर्षित करने के लिए जबरदस्त वह डिस्काउंट भी दे रही है। इस लिस्ट में हुंडई i20, हुंडई वेरना, हुंडई ग्रैंड i10 NIOS, हुंडई अल्काजार, हुंडई औरा और हुंडई क्रेटा के साथ हुंडई वेन्यू भी सामिल है। इन सबके बारे में आपको नीचे जानकारी मिल जाएगी।

Hyundai i20

Hyundai i20
Hyundai i20

हम बात करें कीमत की तो हुंडई i20 (Hyundai Cars) की कीमत भारतीय बाजार में 6.99 लाख रुपए से 11.16 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत है। वैरायटी और आठ रंग के विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित भी किया गया है। जो कि इसमें 83bHP और 115 NM का टॉर्क जनरेट भी करती है।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now
Model Variant Launch Date Available Benefits
i20 Facelift September Rs. 10,000 on all variants
Pre-facelift Hatchback Prior to Facelift Launch Up to Rs. 40,000
Pre-facelift N Line Prior to Facelift Launch Up to Rs. 50,000

अभी फिलहाल कुछ समय की बातें जब भारतीय बाजार में इसका नया फेसलिफ्ट संस्करण पेश किया गया था। इसके अलावा इसके पुराने स्टॉक पर भी बेहतरीन छूट दी जा रही है कंपनी की तरफ से।

Hyundai Verna

भारतीय बाजार की प्रीमियम सेडान में जाने वाली हुंडई वरना है। जिस पर की कंपनी की तरफ से 20,000 का छूट और 25,000 का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इसके Hyundai Cars अलावा अन्य छूट चैट भी है उसकी जानकारी अभी नहीं है।

Hyundai Verna
Hyundai Verna

भारतीय बाजार में हुंडई वेरना की कीमत 10.90 लख रुपए से 17.38 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस है। कुछ समय पहले की बात करें तो वरना को नई जनरेशन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस आने वाली नई जनरेशन वरना में अब कई सारी बेहतरीन सुविधा है मिल जाती है। जिसमें कि केवल दो ADAS तकनीकी भी शामिल है।

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios

भारत की बाजार में हुंडई ग्रैंड i10 एनआईओएस की कीमत 5.85 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए तक है। बाजार में बिकने वाली पांच वैरायटी और आठ रंग के विकल्पों के साथ हुंडई i10 एनआईओएस बिकती है।

Model Variant Fuel Type Maximum Discount
i20 Facelift CNG Rs. 48,000
i20 Facelift Petrol Rs. 33,000
Pre-facelift Hatchback CNG Up to Rs. 48,000
Pre-facelift Hatchback Petrol Up to Rs. 33,000
Pre-facelift N Line CNG Up to Rs. 48,000
Pre-facelift N Line Petrol Up to Rs. 33,000

हुंडई की इस ग्रैंड i10 Nios में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेस किया गया है, जो की CNG संस्करण के साथ भी आता है।

Hyundai Aura  

Variant Discount on CNG Discount on Petrol
Aura CNG Rs. 33,000
Aura Petrol Rs. 23,000
Hyundai Aura
Hyundai Aura

भारतीय बाजार में हुंडई होर की कीमत 6.44 लाख रुपए से 9 लाख रुपए तक एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली है। इसे अगर भारतीय बाजार में पांच वैरायटी और 6 रंगों के साथ पेश किया गया है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और इन सब के अलावा इसमें सीएनजी भी पेश किया गया है।

Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar  
Hyundai Alcazar
Variant Benefits on Petrol Benefits on Diesel
Alcazar Petrol Rs. 35,000
Alcazar Diesel Rs. 20,000

भारतीय बाजार में यह Hyundai Cars अल्काजार की कीमत 16.77 लाख रुपए से 21.23 लाख रुपए तक है। अल्काजार को भारतीय बाजार में 8 वैरायटी और नौ रंगों के साथ पेश किया गया है। इसमें दो इंजन के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन साथ में मिलता है। बहुत ही जल्दी इसमें भारतीय बाजार में इसका नए जेनरेशन भी पेश किया जाने वाला है।

Hyundai Creta And Venue

हुंडई क्रेटा या वेन्यू आपको डीलरशिप के आधार पर काई ऑफर के साथ पेश किया गया है। तो हुंडई क्रेटा और वेन्यू नए ऑफर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने हुंडई डीलरशिप से नजदीकी से संपर्क करना पड़ेगा।

ध्यान दें: यह छूट आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग अलग भी हो सकती है, इसके लिए अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें। 

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment