NEET Re Exam: अब तो नीट यूजी का भी होगा दोवारा एग्जाम, NTA ने किया जारी नया नोटिफिकेशन,यहां देखें पूरा शेड्यूल

NEET Re Exam: अब तो नीट यूजी का भी होगा दोवारा एग्जाम, NTA ने किया जारी नया नोटिफिकेशन,यहां देखें पूरा शेड्यूल

Bharat Versh
4 Min Read
NEET Re Exam

NEET Re Exam: जो भी इसकी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी है। उनके द्वारा NEET यूजी री एग्जाम का एक नया ही नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। उसे जारी कर गए नोटिफिकेशन के अनुसार अगर NEET रिजल्ट ग्रेट मार्क्स पाने वाले सभी कैंडिडेट के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी। एग्जाम होगी 23 जून को आयोजित इसके लिए आपको नए एडमिट कार्ड जल्दी जारी कर दिया जाएंगे। साथ ही साथ में इस परीक्षा का जो रिजल्ट है वह 30 जून को जारी होगा।

NEET Re Exam Latest News

अगर NEET पेपर लीक ग्रेट मार्क सहित होगी अलग-अलग मुद्दों पर उसके सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई भी चल रही है और इसी बीच में नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा री एग्जाम को लाकर भी नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम में जो भी जो कैंडिडेट होंगे वह इसमें शामिल होंगे उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ईमेल के माध्यम से नोटिस भी दी जाएगी। इन सभी कैंडिडेट के स्कोर कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे। इन सभी कैंडिडेट को दोबारा से भी एग्जाम में शामिल होना होगा।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now
NEET Re Exam
NEET Re Exam
NEET Re Exam
NEET Re Exam

जो भी तो योचिका करता वह है। उन्हें NEET परीक्षा में 1563 छात्रों को दिए गए जो गेट मार्क्स पर आपत्ति दर्ज की थी। वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस मामले की जांच भी एक कमेटी ने भी बनाई थी इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक करके अपने जो सुझाव दिए थे और गेट मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोर कार्ड निरस्त करने का जो फैसला किया था। इसके लिए दोबारा परीक्षा भी होने वाली थी और इन सभी जो छात्रों है उनके जो बगैर गेट मार्क्स वाले ओरिजिनल स्कोर भी बताए गए थे। उनके लिए भी एक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा गठित कमेटी ने सुझाव दिए हैं।

फिलहाल तो NEET परीक्षा में गड़बड़ियों के कारण लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई करी दौरान केंद्र सरकार द्वारा गेट मार्क्स रद करके दोबारा परीक्षा कराई जाने का जो पक्ष रखा गया था और री एग्जाम 23 जून को की जाने वाली थी।

उनको लेकर नैशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ही नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है और इसी दौरान इसी परीक्षा का रिजल्ट 30 जून से पहले ही घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट में ग्रेड मार्क्स और पेपर लीक से संबंधित अलग-अलग मुद्दों पर दोबारा सुनवाई होकर उसका नेप्टा कर जाएगा।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment