Oppo का सबसे धांसू Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मंदी के भाव बिक रहा

Oppo का सबसे धांसू Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मंदी के भाव बिक रहा

Bharat Versh
5 Min Read
Oppo Reno 8T 5G

Oppo Reno 8T 5G: स्मार्टफोन निर्माण के क्षेत्र में आजकल बहुत ही सारी कंपनियों ने अपना कदम रखा है और कुछ तो नए स्मार्टफोन भी उसमें लॉन्च करते हैं और बाजार में काफी ज्यादा हद तक कंपटीशन बढ़ रहा है। जिसमें सबसे लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक एक पावरफुल कैमरा क्वालिटी के साथ नए-नए फीचर्स वाले फोन की बात की जाए तो Oppo के यह Oppo Reno 8T 5G के नए स्मार्टफोन को लांच कर दिया है।

जो बाजार में उपलब्ध अन्य दूसरे 5G स्मार्टफोन की तुलना में काफी जबरदस्त बेहतरीन विकल्प उठ कर आया है। जो सबसे लेटेस्ट जानकारी की बात की जाए तो इसमें ग्राहकों ने Oppo Reno 8T 5G में काफी प्रीमियम फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलने वाले हैं। इसमें निश्चित तौर पर 2024 में ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन और योग्य विकलप बनाए हुए हैं।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

Oppo Reno 8T 5G Camera

Oppo के इस नए Oppo Reno 8T 5G के कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो उनके फिक्चर्स भी बहुत खास है और उनमें 108 मेगापिक्सल के पावरफुल प्राइमरी कैमरा का सेंसर दिया हुआ है। हाल ही में बाजार में Oppo Reno 8T 5G को लांच कर दिया गया है।

Oppo Reno 8T 5G Camera
Oppo Reno 8T 5G Camera

जिसमें 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तो माइक्रो सेंसर कैमरा इसमें देखने को मिलता है। वहीं अगर इसकी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बात की जाए। तो ग्राहकों को कंपनी द्वारा स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा का फुल सपोर्ट दिया हुआ है।

Oppo Reno 8T 5G Specification

Display 6.7 inches, 108.0 cm2 (~89.6% screen-to-body ratio)
AMOLED, 1B colors, 120Hz, 500 nits (typ), 800 nits (HBM), 950 nits (peak)
1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio (~394 ppi density)
Camera Rear: 108MP + 2MP + 2MP
Front: 32MP
Flashlight LED
Technical Qualcomm Snapdragon 695, 8GB RAM
128GB Inbuilt Memory
Connectivity microSDXC (uses shared SIM slot)
Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Battery & Charger 4800mAh Battery, 67W Fast Charging

Oppo Reno 8T 5G Features

Oppo Reno 8T 5G के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें काफी हद तक और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। उनके लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक इसमें प्रोसेसर के तौर पर भी इतना अच्छा प्रोसेसर इसमें दिया हुआ है और इनकी डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग की मदद से यह स्मार्टफोन के फीचर्स में काफी ज्यादा मांग होने के कारण ग्राहकों में भी यह जमकर पसंद आने वाला है।

Oppo Reno 8T 5G Battery & Charger

बैटरी और चार्जर की बात की जाए तो Oppo Reno 8T 5G की बैटरी 4800mAh की बैटरी का पूरा पैक मिल जाता है और इनमें चार्ज करने के लिए 67W का तो फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसकी मदद से यह फोन को सिर्फ और सिर्फ 39 मिनट में चार्ज हो जाता है।

Oppo Reno 8T 5G Processor

Oppo Reno 8T 5G Processor
Oppo Reno 8T 5G Processor

Oppo Reno 8T 5G में Oppo कंपनी ने इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 695 यह प्रोसेसर लगाया है। जिनकी मदद से फोन एकदम स्मूथ तरीके से चलेगा और इनका रिफ्रेश रेट ईतना ज्यादा है। जिसकी मदद से फोन को हैंग होने में भी दिक्कत नहीं आएगी।

Oppo Reno 8T 5G Display

Oppo Reno 8T 5G Display
Oppo Reno 8T 5G Display

डिस्प्ले की बात की जाए तो Oppo Reno 8T 5G के नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का तो फूल अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगा वाला है और इनमें 8GB का रेम और 128GB वाला रोम स्टोरेज भी इसमें देखने को मिलेगा वह भी काफी वैरायटी के साथ में।

Oppo Reno 8T 5G Price in India

कीमत की बात करी जाए तो Oppo के इस नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8T 5G को कंपनी द्वारा लगभग ₹25,999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया है। उसमें भी काफी वैरायटी के साथ इसको भारतीय बाजार में खुला भेज दिया गया है।

Amazon:- https://amzn.to/3vkUFff

Flipkart:- https://fktr.in/sxdsm3k

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment