PM Internship Scheme इसमें सिर्फ इन छात्रों को मिलेंगे 5000 रुपये महीना

PM Internship Scheme इसमें सिर्फ इन छात्रों को मिलेंगे 5000 रुपये महीना

Bharat Versh
3 Min Read
PM Internship Scheme

PM Internship Scheme: सरकार द्वारा यह केंद्रीय बजट है जो की 2024 में यह युवाओं के लिए छप्पर फाड़ घोषणाओं की गई है। उनमें से यह भी बेहद ही खास ऐलान किया है। जो कि युवाओं के लिए कर गया है यह है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना। अब यह स्कीम के तहत देश की जो टॉप कंपनियों है अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप पर रखकर स्किल ट्रेनिंग प्रदान करेगी।

अब तो यह ट्रेनिंग के दौरान ही यह युवाओं को भारत सरकार के द्वारा हर महीने युवाओं को ₹5000 देगी और यह रकम एक साल ट्रेनिंग पीरियड तक ही मिलेगी।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

जो पीएम इंटर्नशिप स्कीम की योग्यता क्या होगी? ये फायदा किसे और कैसे मिल सकेगा इसकी पूरी जानकारी देख लें।

यह टॉप 500 कंपनियां कौन सी होंगी?

यह जो पीएम इंटर्नशिप योजना है उनमें टॉप 500 कंपनियां जो कि कौन-कौन सी होगी, जिनमें इंटर्न बनने पर आपको पैसे दिए जाएंगे, इसका पूरा फैसला कंपनियों पर ही निर्भर करेगा। इस स्कीम में उनकी भागीदारी का फैसला तो उन्हें खुद ही करना है। जो अब ये योजना 2 चरणों में चलाई जाएगी। फेज 1 में दो साल के लिए और फेज 2 में 3 साल के लिए चलेगी।

सरकार और कंपनी दोनों शेयर खर्च करेंगे

Pm Internship योजना के लिए उनको सरकार हर महीने 54 हजार रुपये भत्ते और 6000 रुपये ग्रांट के दिये जायेंगे। जब कि वो कंपनी CSR फंड से 6000 रुपये महीने में अलाउएंस में देगी। ट्रेनिंग का खर्च कंपनी खुद वहन करेगी। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जहां जरूरत होगी, वहां इस योजना को राज्य सरकारों की संबंधित पहल के साथ जोड़ा जाना है।

PM Internship Scheme
PM Internship Scheme

योजना में ये लोग होंगे अयोग्य

जो सभी कैंडिडेट जो आईआईटी, आईआईएम, IISER से पास पाउट हैं। या तो फिर जिनके पास सीए या सीएमए जैसी डिग्री हैं। वो ये स्कीम के लिए पात्र नहीं होंगे। ऐसे छात्र जिनके परिवार का कोई सदस्य अगर सरकारी कर्मचारी है या इनकम टैक्स देता है, तो वो अपना इंटर्नशिप योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment