Salaar Song Out: ‘सालार’ का पहला गाना रिलीज़, दो दोस्तों की कहानी है ये

Salaar Song Out: ‘सालार’ का पहला गाना रिलीज़, दो दोस्तों की कहानी है ये

Bharat Versh
5 Min Read
Salaar Song Out

Salaar Song Out: सुपरस्टार प्रभास की आने वाली इस फिल्म साला जल्द ही सिनेमा घरो में होने वाली है रिलीज। इस फिल्म का लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे है। अब इस फिल्म का ‘सूरज ही छांव बनके’ (Salaar Song Out) गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। दोस्ती के इस बंधन वाले गाने में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और सभी भाषाओं में है सॉन्ग रिलीज हुआ है। जो की काफी वायरल भी हो रहा हैं।

Salaar Song Out -‘सालार’ का पहला गाना हुआ रिलीज़

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

सालार फिल्म जो की प्रभास और श्रुति हसन की आने वाली इस फिल्म में पहला गाना (Salaar Song Out) हो गया है रिलीज। यह गाने में दो दोस्त की दोस्ती पर आधारित इस गाने के लिरिक्स है। यह गाना दोस्ती के बंधन को दिखाता है और इसे सुनकर दर्शकों के तो एकदम से रोंगटे खड़े हो गए। इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती की कहानी नजर आ रही है। इस गाने के बोल रिया मुखर्जी ने लिखे और इसे मेनका पेंडुल ने गाया है। संगीत रवि बसरूर का है।

Sooraj Hi Chhaon Banke Song Lyrics

सूरज ही छाँव बनके

आया है आज टैंके

उसका साया ढल बनके

साथ ना छोड़े

ऐसी ताकत जिसके आगे

माउट डैम टोडे

हर इक लम्हा हिफ़ाज़त

ज़मीन से है फ़लक तक

उसकी आंखें बाज़ जैसी

हर तरफ देखी है

अकेला फौज जैसा

वार ना चूके

झंझा जंगल में

कसौटी दंगल में

एक तूफ़ान एक गर्जना

मील तो धारा हिले

एक ज्वाला एक आंधी

फेक तो जले फा तक हिले

दोस्त ऐसा जिंदगी में

हर किसिको मील

जैसे सांस तन को मिले

वो रुसुल जैसे

कभी रण तुमुल जैसा

एक धार और

एक खंजर

घाट ऐसी करे

एक बर्बर एक तत्पर

भयभी बरहशत से दाहे

दोस्त ऐसा जिंदगी में

हर किसिको मील

जैसे सांस तन को मिले

सूरज ही छाँव बनके

आया है आज टैंके

उसका साया ढल बनके

साथ ना छोड़े

ऐसी ताकत जिसके आगे

माउट डैम टोडे

‘सालार’ को ए सर्टिफिकेट मिला है?

इस फिल्म के निर्देश है Prashanth Neel और यह बताया जाए फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है। ट्रेलर में दोस्ती और भावनाओं की झलक दिखाई दे रही है। इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन से भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा 2 से 55 मिनट की इस फिल्म को दर्शन को इतनी आतुरका से इतनी उत्साहित इंतजार कर रहे हैं।

Salaar Song Out
Salaar Song Out

अब यह बताया जा रहा है कि मेंर्क्स की ओर से शेयर कीएगी जो जानकारी है। उनके अनुसार Salaar को ए सर्टिफिकेट मिला है और मूवी का कुल रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट है। फिल्म में कुछ जोरदार फाइटिंग डरावनी सींस से भरपूर और ड्रामा भी इतना होगा। ऐसे में मूवी को ए सर्टिफिकेट दिया गया है। इसका मतलब यह है की फिल्म 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है।

Salaar vs Dunki – ‘सालार’ – ‘डंकी’ को देगी टक्कर

इस महीने में तो फिल्म Salaar और Dunki एक साथी रिलीज होने वाली है। डंकी एक कॉमेडी फिल्में जो राजकुमार हिरानी ने प्रदर्शित किया है। और दूसरी तरफ Salaar एक एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। जो कि दोनों फिल्मों के जोनर अलग-अलग है। पर इस वक्त देखने में दिलचस्प होगा कि यह दोनों फिल्म में से कौन सी फिल्म पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना ज्यादा कलेक्शन करती है।

Saalar Release Date

Saalar Release Date
Saalar Release Date

सालार की रिलीज डेट 22 दिसंबर 2023 को है। इस फिल्म हिंदी, तमिल, कनाडा, तेलुगू, मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाने वाली है। Salaar फिल्म हंबल फिल्म के बैनर पर बनी है। इस फिल्म में आपको Prabhas, श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे बड़े किरदार देखने को मिलेगै। इस फिल्म को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

रिपोर्ट के अनुसार ही बताया जा रहा कि Salaar Movie को ओटीटी राइट्स के लिए 80 करोड रुपए में बेचा गया है। प्रभास के फैंस इसलिए फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले उनकी आदि पुरुष और राधेश्याम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ ना उखाड़ के वह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment