किन किन देशों में मनाया जाता है होली का त्योहार, स्पेन में तो टमाटर से खेलते!

इस साल तो होली का त्योहार 25 मार्च को है।

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के अलावा होली किन देशों में मनाई जाती है।

इटली, थाइलैंड, साउथ अफ्रीका, फिजी, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी होली मनाई जाती है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में होली जैसा 'वाटरमेलन फेस्टिवल' होता है।

अमेरिका में होली को 'फेस्टिवल ऑफ कलर्स' के नाम से जाना जाता है।

इंग्लैंड में होली 'रोलिंग एंड वेक फेस्टिवल' के नाम से जाना जाता है।

न्यूजीलैंड में होली को वानाका नाम से जाना जाता है।

जर्मनी में हर साल 'वाटर फाइट फेस्टिवल' का आयोजन किया जाता है।

Bhimaa फिल्म ने दिखाई अपनी 9 दिन की कमाई