Okha Bet Dwarka Bridge भारत का सबसे बड़ा ब्रिज सुदर्शन सेतु

Image Cradit:- Naredra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के द्वारका में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करेंगे।

इस सिग्नेचर ब्रिज को तैयार करने में करीब 980 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

2.32 किमी की लंबाई के साथ, यह भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल है।

इस चार लेन के सिग्नेचर ब्रिज के दोनों तरफ ढाई-ढाई मीटर का पैदल यात्री गलियारा भी बनाया गया है।

जिसे अस्था का सेतु का नाम दिया गया है।

परियोजना के किनारे सजावटी स्टील, रेलिंग और सजावटी प्रकाश व्यवस्था से जबरदस्त हैं।

गर्मि सुरु होते ही सुबह उठकर पीएं हल्दी का पानी, दूर रहेगी बीमारियां