Royal Enfield Scram 411 जाने पूरा डिटेल में
April 6, 2024
इसके अलग अलग वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2,43,873, 2,45,903, 2,49,963 लाख रुपया हैं।
इस बाइक का कुल वजन 185 किलो का है. और उसके साथ ही इस बाइक की सीट हाइट 788 mm की है।
रॉयल एनफील्ड की इस शानदार बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं।
यह मोटरसाइकिल 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है।
इस बाइक में 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है. जो कि इसको 29 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के देती है।
ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें दोनों पहियों पर डुएल चैनल एब्स की सुविधा के साथ डिस्क ब्रेक को जोड़ा जाता है।
भारतीय बाजार में Bajaj Dominar 400, Royal Enfield Classic 350, Himalayan 450 और Meteor 350 जैसे बाइक से मुकाबला होता हैं।
अगर आपको भी और ज्यादा न्यूज़ चाहिए तो आप हमारी टेलीग्राम या वह व्हाट्सएप चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं नीचे दी गई लिंक से आप टेलीग्राम पर ज्वाइन हो।
Learn more