लद्दाख में घूमने में का और ही मजा, रॉयल एनफील्ड ने खोला पहला

Jun 11, 2024

मौसम चाहे गर्मी का हो या सर्दी का, लोगों को पहाड़ों पर घूमना पसंद होता है।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने लद्दाख में अपना पहला ग्रीन पिट स्टॉप खोला है।

इस ग्रीन पिट स्टॉप पर यात्री रुककर यात्री आराम कर सकते हैं, खाने-पीने की कुछ चीजें ले सकते हैं।

इसके साथ ही यात्रियों को यहां उनके राइडिंग रूट्स के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।

पिट स्टॉप कैंप खारू (Camp Kharu) में खोला है।

कंपनी आने वाले समय में और भी लद्दाख में ही और भी पिट स्टॉप खोलने वाली है।

ये पिट स्टॉप पैंगोंग (Pangong), त्सो मोरीरी (Tso Moriri) और हानले (Hanle) में खोले जाएंगे।

Bajaj Pulsar NS400 के दमदार फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश