रहना है तो Vivo T3 के नीचे रहना पड़ेगा! Launch in India

इस फ़ोन को BIS सर्टिफिकेशन साईट पर देखा गया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल का दावा है की यह फ़ोन भारत में जल्द लांच होगा।

Android v14 पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 782G के चिपसेट के साथ 2.7 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा।

8GB रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 64MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ कई फीचर्स शामिल है।

Vivo T3 में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा।

4700 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी जो 40 मिनट में फुल चार्ज होगा।

Vivo T3 के रियर में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा और 32MP का सेल्फी।

शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹31,990 से शुरू हो जाएगी।

Oppo Reno 10 5G ट्रिक से बनाये अपना सिर्फ ₹2,200 में