पाकिस्तान की ये सुपरहिट 5 Pakistani Serial जो भारत में भी सुपरहिट है

पाकिस्तान की ये सुपरहिट 5 Pakistani Serial जो भारत में भी सुपरहिट है

Bharat Versh
5 Min Read
Pakistani Serial Famous in India

Pakistani Serial Famous in India: इस वक्त भारत में कई फ़िल्में और वेब सीरीज हर दिन रिलीज होती रहती है। लेकिन अगर आप कुछ हटके देखना चाहते हैं। तो आप कहीं बेहतरीन पाकिस्तानी ड्रामा से जुड़ी चीज से आनंद ले सकते इन पाकिस्तान सीरियलों को आज भारत में भी खूब सारा प्यार मिल रहा है और वह भारत में फेमस भी है।

अब भारतीय सीरियल की तरह इन सब सीरियल ऑन की सबसे बड़ी खूबी है कि है सालों तक नहीं चलती बल्कि 20 से 30 एपिसोड से ही बंद हो जाता है। तो लिए आपको कुछ पाकिस्तानी सीरियस (Pakistani Serial) के बारे में बताएंगे जिन्हें आप घर पर कर भी देख सकते हैं। अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

1. जिंदगी गुलजार है

1. ‘जिंदगी गुलजार है’
‘जिंदगी गुलजार है’

Pakistani Serial काफी ज्यादा मशहूर है। जिनका नाम ‘जिंदगी गुलजार’ है। भारतीय लोगों के बीच काफी ज्यादा पसंद करने वाली इस सीरियल काफी ज्यादा दिखती है और ये फवाद खान और सनम सईद का सीरियल है। जो भारत में भी देखा जाता है। इस सीरियल की भारत में बड़ी ही फैन फॉलोइंग है। इस सीरियल की कुल 26 एपिसोड है और यह शो आप अपने यूट्यूब चैनल पर फ्री में ही देख सकते है। इसके अलावा आप इस Pakistani Serial को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं।

2. हम सफर

हम सफर
हम सफर

पाकिस्तान के लोग ही नहीं फवाद खान और माहिर खान को एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते। बल्कि भारत के लोग भी उनका काफी ज्यादा देखना चाहते हैं। इस रूप से जुड़ी इस अस्तित्व पाकिस्तानी टीवी सीरियल हमसफर को लोग बहुत खूब पसंद करते हैं। यह टीवी शो में फवाद खान की इन जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलती है। उन दोनों की एक कैमिस्ट्री देखने को मिलती है। भारतीयों को Pakistani Serial की कहानी ज्यादा तक पसंद आती है। इस शो को आप अपने यूट्यूब चैनल पर फ्री में ही देख सकते हो उसके अलावा ऑफिस Pakistani Serial को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स जैसे में देख सकते हैं।

3. ओ रंगरेजा

ओ रंगरेजा 
ओ रंगरेजा

देखने जाए तो पाकिस्तान में भी इमोशनल सीरियलों का क्रेज चल रहा है और इमोशनल के तौर पर जाने जाती है। ओ रंगरेजा सीरियल की कहानी आपको भाव कर देगी। सीरियल में सजल अली बिलाल, अब्बास खान और सना ने काम किया हुआ है। 31 एपिसोड के इस सीरियल को आप अपने नेटफ्लिक्स एप पर भी देख सकते है।

ओ रंगरेज इमोशनल करदीने वाली सीरियल ओ में से एक है। जो आपको एकदम से इमोशनल करने वाली ये Pakistani Serial भी बहुत फेमस है।

4. मेरे हमसफर

पाकिस्तान को जाने माने हानिया आमिर और फरहान सैयद की Pakistani Serial भारतीय लोगों को भी काफी हद तक पसंद आता है। उसमें 40 एपिसोड का यह सीरियल आपको अपने यूट्यूब चैनल पर बिना किसी परेशानी के मुफ्त में ही देखने को मिल जाएगा। सीरियल की फैन फॉलोइंग भी भारत में देखी जाती है। इस सीरियल की भारत में मतलब कह सकते हैं ना जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

मेरे हमसफ़र जो कि पाकिस्तान में भी इतनी ज्यादा उनकी फ्रेंन फॉलोइंग है और सभी लोग इस सीरियल को हद तक पसंद करते है और वही क्रेज भारत में भी थोड़ा प्रसन देखने को मिलता है।

5. सुनो चंदा

अगर आप ऐसे यूं कोई सीरियल देखकर अपना मूड को चेंज करना चाहते तो आपके लिए यह बहुत बढ़िया है। यह Pakistani Serial सुनो चंदा इसमें आपको इकरा अजीज और फरहान सईद का इस दोनों में दिखेंगे। इस दोनों की तुलना में थोड़ा लंबा है। लेकिन आपको इसे देखने मैं मजा आएगा लेकिन आपको इसे देखने का अनुभव भी ज्यादा होगा। इस सीरियल 60 एपिसोड का बना हुआ है। जिसे आप यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment