HanuMan OTT Release: अब ओटीटी पर भी लगेगी लंका पर आग, जानें कब और कहा होगी रिलीज

Bharat Versh
4 Min Read
HanuMan OTT Release

HanuMan OTT Release: प्रशांत वर्मा और तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ तहलका मचा दिया। 40 करोड रुपए का बजट में बनी यह तेलुगू फिल्म ने तो 18 दिनों में तो तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं में 175 करोड रुपए का तो नेट कलेक्शन कर लिया। यह 2024 की पहली ऐसी मूवी है की जिसने हर अखिल भारतीय क्षेत्र में अच्छा-अच्छा प्रदर्शन किया है।

जो काफी देखने में दिलचस्प है। सिनेमाघर के बाद हर कोई इस फिल्म को अब OTT (HanuMan OTT Release) पर भी देखना चाहता है। अब ओटीटी रिलीज होने का भी इंतजार कई लोग कर रहे हैं। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार देखने जाए तो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के दर्शकों को इस फिल्म के लिए एक लंबा ही इंतजार करना होगा।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

HanuMan 6 दिन की कुल कमाई 

Day 1  ₹ 8.05 करोड़
Day 2  ₹ 12.45 करोड़
Day 3  ₹ 16 करोड़
Day 4  ₹ 15.2 करोड़
Day 5 ₹ 13.11
Day 6 ₹ 5.94 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 74.9 करोड़

कब होने वाला है OTT पर रिलीज

HanuMan OTT Release
HanuMan OTT Release

इंडिया ग्लिट्ज़’ के बारे में कहानी के अनुसार, ‘हनुमान’ की ओटीटी रिलीज के बाद zee5 के साथ हस्ताक्षरित एक समझौते के अनुसार, ए फिल्म रिलीज के 3 सप्ताह के बाद (HanuMan OTT Release) ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि सिनेमाघर में चल रही उनकी बात अब इस रणनीति पर फिर से कोई विचार किया गया है। नाटकीय की रिलीज के 55 दिनों के बाद उनके निर्माता और ओटीटी प्लेटफॉर्म अब फिल्म को डिजिटल रूप से स्ट्रीम करने के लिए सहमत हो गए हैं। 12 जनवरी 2024 को यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी।

मार्च महीने में Zee5 पर होगी रिलीज

इस ताजा खबरों के अनुसार देखने जाए तो HanuMan की ओटीटी स्ट्रीमिंग मार्च महीने में ऐसे ही शुरू हो जाएगी। वह Zee5 को उम्मीद है, कि जैसे-जैसे फिल्म की सफलता और आगे बढ़ती जाएगी निर्माता के साथ-साथ ओटीटी (Hanu Man OTT Release) प्लेटफॉर्म पर भी इसका फायदा काफी अच्छा मिलने वाला है। ऐसे में यह फिल्म मार्च के दूसरे हफ्ते में से ही सभी भाषाओं में ओटीटी पर स्ट्रीम करी जाएगी।

प्रशांत वर्मा की यह हनुमान एक सुपर हीरो फिल्म है। HnuMan एक सुपर हीरो के साथ-साथ उसमें तेजा सज्जा ने अपने अहम किरदार को अच्छी तरह से निभाया है। फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और विनय राय अन्य हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है। हनुमंतु, एक महाशक्ति, फिल्म में नायक है।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment