Avera Retrosa: 10 रूपे में चले 50KM, फुल चार्ज 3 से 4 घंटे ओला से भी सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटी

Bharat Versh
4 Min Read
Avera Retrosa

Avera Retrosa: हां जैसे कि आप सभी लोग जानते ही होंगे की Ola पूरे इंडस्ट्री में दमदार तरीके से छा चुकी है और दीन प्रतिदिन अपने नहीं व्हीकल को महंगे दाम पर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के मार्केट में बेच रही है। इसी घमंड को तोड़ने के लिए मार्केट में एक सस्ती वैरायटी की इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो चुकी है। वह बाइक का नाम है Avera Retrosa जो एक काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ वह भी तगड़ी रेंज में मात्र 10 पैसे में 50 किलोमीटर तक की क्षमता रखती है।

Avera Retrosa Battery

Avera Retrosa
Avera Retrosa

बैटरी की बात की जाए तो Avera Retrosa की पावरफुल बैटरी के बारे में 3.4 किलो की तो वोट के साथ लिथियम आयन बैट्री पैक का पूरा इसमें कनेक्शन होता है। जो काफी बेहतरीन पावर जेनरेट करने के साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटी में 4800 वाट की तो इलेक्ट्रिक बीएलडीसी मोटर का भी इसमें इस्तेमाल किया जाता है। जो कि ये Avera Retrosa इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करने में मात्र 3 से 4 घंटे का ही समय लगता है और एक ही बार में फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज प्रदान करती है।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

Avera Retrosa Top Speed

Avera Retrosa
Avera Retrosa

टॉप स्पीड के बारे में बात करी जाए तो यह Avera Retrosa इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिस्क ब्रेक कॉन्बिनेशन के साथ मात्र कुछ सेकंड में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेती है और यही इसकी टॉप स्पीड है। अगर आप कितने भी स्पीड में हो इसको रोकने के लिए इसमें डिस्क ब्रेक्स का भी उसे ऑप्शन मिलता है। उसे पूरी सिस्टम के साथ ही इसमें आता है। इसके अलावा इसमें टेलीस्कोप और हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर भी इसमें मिल जाता है।


Avera Retrosa के नए टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स की जानकारी

Avera Retrosa
Avera Retrosa

इसमें डाले गए नई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स की अगर हम जानकारी बताएं तो Avera Retrosa में कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल और डिजिटल ट्रिप मीटर ट्रिप में देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैट्री इंडिकेटर के साथ-साथ ही इसमें रिवर्स असिस्टेंट फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।

Avera Retrosa Price in India

कीमत की बात की जाए तो Avera Retrosa की कीमत बाजार में उपलब्ध अन्य दूसरी सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटी में से इसकी कीमत 88,900 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की टॉप वैरायटी को खरीदना चाहते हैं। तो उसकी कीमत 1,80,000 है। जो OLA को सीधे-सीधे टक्कर देती है।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment