Evolet Pony: धाकड़ फीचर्स के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगी धांसू रेंज, कीमत भी होगी कम

Evolet Pony: धाकड़ फीचर्स के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगी धांसू रेंज, कीमत भी होगी कम

Bharat Versh
4 Min Read
Evolet Pony

Evolet Pony: भारत की तो बात ही कुछ अनोखी है। वह धीरे-धीरे अपने नए युग में प्रवेश कर रहा है। पहले लोग केवल सिर्फ गैसोलीन वहां कोई प्राथमिकता देते थे। लेकिन आप तो 21वी सादी की चौथी तिमाही में तो लोग के झुकाव इलेक्ट्रिक स्कूटर वाहनों पर आ गए हैं और आगे बढ़ते ही जा रहे हैं और इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण यह कि Evolet Pony इसकी बैटरी को चार्ज करने में गैसोलीन की तुलना में बहुत ही कम खर्च होता है।

इस बढ़ते चलन में भी सभी कंपनियां शामिल हो रही है और आगे चलते तो यही चलने वाला है और नए-नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाले और कर भी रहे हैं। चाहे वह दोपहिया हो या चार पहिया वाहन सभी सेगमेंट में वह आज धीरे-धीरे आ रहे हैं। तो आईए जानते हैं।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

Evolet Pony

Evolet Pony
Evolet Pony

ये Evolet Pony जो इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी लागत दस पैसे प्रति किलोमीटर है। आज हम इसके बारे में ही जानने वाले है की इस आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे फीचर्स वह भी तगड़े तगड़े फिक्चर्स देखने को मिलने वाले हैं। नए सेगमेंट के साथ और यह पेट्रोल गाडियां से काफी कम कीमत में मिलने वाली है। इस स्कूटर की कीमत, खबर और तकनीक।

Evolet Pony Price And Battery

इस कंपनी ने तो इस अपनी नई इलेक्ट्रिक बैट्री पैक में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। जो की BLDC तकनीकी पर आधारित होने वाली है। उनके साथ ही 250 वोट की तो पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। Evolet Pony कंपनी का कहना यह भी है, कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दिए गए चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में तीन से चार घंटे का समय लगेगा और कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी और वहां पर 1 साल 6 महीने की वारंटी देती है।

Evolet Pony Range and Speed

Evolet Pony
Evolet Pony

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर तो कंपनी का दावा है। कि यह सिंगल चार्ज पर 80 से 100KM तक की रेंज प्रदान करता है। Evolet Pony इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। जो अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में kafi कम है।

Evolet Pony Features

पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, मोबाइल ओडोमीटर, ऐप, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, बीएस एलईडी फ्रंट और रियर लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसी उन्नत सुविधाओं के साथ आता है।

ब्रेकिंग सिस्टम के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। जिसमें ABS जोड़ा गया है। और इसके साथ ही सस्पेंशन सिस्टम के पिछले हिस्से में डबल ट्यूब तकनीक के साथ हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और डबल शॉक एब्जॉर्बर का भी इस्तेमाल किया गया है।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment