Mahindra Thar Price Spike कीमत में कर दी बढ़ोतरी, अब करने होंगे ज्यादा रुपए खर्च

Bharat Versh
4 Min Read
Mahindra Thar Price Spike

Mahindra Thar Price Spike: महिंद्रा मोटर्स ने तो भारतीय बाजार में एक जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है। जिस पर ग्राहकों को की तो आंखें बंद कर पर भरोसा भी कर लेते हैं। वही महिंद्रा की धांसू कार Mahindra Thar की उनकी पापुलैरिटी देख कर तो लोग एकदम हक्का बक्का रह जाते और बाकी गाड़ियों से तो कहीं ज्यादा उनकी डिमांड चल रही है। लोग इसके Mahindra Thar लूक से लेकर उनके फीचर्स तक पर जान लुटा ते है।

हालांकि तो कंपनी ने अपने ग्राहकों की एक बड़ा ही झटका दे दिया है। दरअसल में कंपनी की तरफ से Mahindra Thar की कीमत में बढ़ोतरी करी गई है। ऐसे में अब ग्राहकों को इस कार को खरीदने में पहले से थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। तो आईए जानते हैं, कि Mahindra Thar ने कितनी कीमत में बढ़ोतरी की है।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

Mahindra Thar Price Spike

रिपोर्ट्स के अनुसार देखने जाए तो Mahindra Thar की जो प्रोडक्शन कॉस्ट है। उनको बढ़ाने के कारण ही कंपनी ने यह फैसला लिया है। इसमें अब Mahindra Thar के सबसे बेस्ट मॉडल की कीमत जो 10.98 लाख से बढ़कर 11.25 लाख रूपीस एक्स शोरूम प्राइस तक पहुंच गई है। वहीं पर अगर देखने जाए तो Mahindra Thar के टॉप मॉडल की कीमत 16.93 लाख से बढ़कर 17.20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पहुंच गई है। ऐसे में अब ग्राहकों को इस कार को खरीदने के लिए पहले से थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

Mahindra Thar Price Spike
Mahindra Thar Price Spike

Mahindra Thar Features

फीचर्स के बाद की जाए तो ए Mahindra Thar ने महिंद्रा कंपनी ने इसमें एक धाकड़ लूक के साथ Mahindra Thar को लोगों के सामने पेश किया है। उसमें आपको कई सारे बेहतरीन फिक्चर्स और आधुनिक फिक्चर्स बीच में देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डायफ्रेशियल, रोलओवर मिशन के साथ ईएसपी और रियर व्हील ड्राइवर वैरायटी के अलग रूप से हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे बेहतरीन और एडवांस पिक्चर्स भी इसमें मिलेंगे।

Mahindra Thar Engine

वहीं पर अगर बात की जाए तो उनके दूसरे ऑप्शन में तो आपको 2.2 लीटर का mHawk तो डीजल इंजन मिल जाता है। जो 132 एचपी की अधिकतम पावर और 300nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में काफी मदद करता है। वहीं पर इसके इंजन के साथ ही आपको 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क जनरेट कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन स्पीड सिस्टम मिल जाता है।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment