Honor Pad X9: तगड़े स्पीकर के साथ पावर-बैंक जैसा 7250mAh बैटरी जाने कीमत

Honor Pad X9: तगड़े स्पीकर के साथ पावर-बैंक जैसा 7250mAh बैटरी जाने कीमत

Bharat Versh
4 Min Read
Honor Pad X9
Honor Pad X9
Honor Pad X9

 

Honor Pad X9: भारतीय बाजार में बिकने वाले स्मार्टफोन के साथ-साथ ही स्मार्ट टैबलेट की भी डिमांड बढ़ रही है। इसी डिमांड के चलते स्मार्टफोन के अनुमति कंपनी द्वारा Honor Pad X9 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस होनर पेड़ में उसे कंपनी ने 11.5 इंच का 1200 x 2000 रेजोल्यूशन आधारित डिस्प्ले का उपयोग किया गया है।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

इसी के चलते ही Honor Pad X9 को चलाने के लिए उनकी कंपनी ने 7250 mAh का तगड़ा बैटरी बैकअप का परफॉर्मेंस के साथ पेश किया है। उसे कंपनी ने स्नैप ट्रैक्टर 685 चिपसेट प्रोसेसर का भी उपयोग किया गया है। इसमें अब हम बता दे की इस बेहतरीन टैबलेट को मात्र ₹15000 की कीमत के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। तो इसके लिए इस स्मार्ट टैबलेट के स्पेसिफिकेशन और उनकी और बाकी फीचर्स के जानकारी लेते हैं।

Honor Pad X9 Specs

Honor Pad X9
Honor Pad X9
टैब नाम Honor Pad X9
स्टोरेज 4GB + 128Gb
प्रोसेसर Octa Core Snapdragon 685 Chipset
डिस्प्ले 11.5” TFT LCD
रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल
बैटरी 6,000mAh
चार्जर 22.5 Watt का फ़ास्ट चार्जर
कीमत ₹14,999 (शुरुवाती कीमत)

Honor Pad X9 Battery

अगर हम इस (Honor Pad X9) टैब की बैटरी की बात करें तो उनके इस्तेमाल से लेकर बैटरी कितनी चल सकती है तो बैटरी की तो कंपनी ने इसमें 7250mAh का पूरा बैटरी पेक का इस्तेमाल किया है। वही बैटरी को अगर हम चार्ज करने के लिए कंपनी ने चार्जिंग सपोर्ट 22.5 वोट का सुपर फास्ट दिया है। इस बात पर कंपनी का दावा यह है कि यह स्मार्ट टैबलेट चार्ज में 14 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकती है।

Honor Pad X9 Camera

Honor Pad X9
Honor Pad X9

 

ये Honor Pad X9 को पेश किया गया टैबलेट एक मल्टीटास्किंग टैबलेट माना जाता है। इसलिए इस टैबलेट में एक कैमरा को भी ध्यान में रखा गया है। कंपनी ने इस ओनर पैड x9 को रियल में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है वह इसके बेहतरीन सेल्फी इमेज के लिए। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फिक्सिंग कैमरा भी दिया है।

Honor Pad X9 Display

अगर बात की जाए यह नई (Honor Pad X9) टैबलेट के डिस्प्ले की तो कंपनी ने इस को 2000 x 1200 पिक्सल पर आधारित 11.5 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इस डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद रहता है। इस डिसप्ले की बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इसे 400 नाइट्स के मैक्सिमम ब्राइटनेस को ध्यान में रखकर बनाया है।

Honor Pad X9 Price In India

अगर हम बात करेंगे नए Honor Pad X9 के कीमत के बारे में तो कंपनी ने इसे 15999 रुपए की कीमत में पेश किया है। लेकिन आप इसे अगर अमेजॉन के माध्यम से आर्डर करते तो आपको इंस्टेंट हजार रुपए का तो कैशबैक मिलेगा मैंने इसके नीचे लिंक भी दी हुई है। आप वहां से भी खरीदी कर सकते हैं।

Amazonhttps://amzn.to/413yPZq

इसके बाद अगर Honor Pad X9 की भारतीय बाजार में कीमत देखें तो 14999 रुपए हो जाती है।

 

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment