Vivo V29E 5G मिल रहा है इतना सस्ता वो भी 64MP के साथ 44W का फास्ट चार्जर

Bharat Versh
4 Min Read
Vivo V29E 5G

Vivo V29E 5G: हाल ही में नया लांच हुआ Vivo का यह Vivo V29E 5G इस फोन की खासियत है, कि इसका बैक पैनल रंग बदलने वाला है और इसमें 3D कोड डिस्प्ले मिलने वाला है। इस फोन की कीमत लगभग ₹26,999 से शुरू होगी और इसमें 8GB रैम और 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प की वैरायटी के साथ भी मिलने वाला है और इसमें काफी सारे नए-नए तगड़े फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

Vivo V29E 5G Review

Vivo के इस नए स्मार्टफोन Vivo V29E 5G में जो की हाल ही में भी होने भारत में लॉन्च किया है और इस फोन की एक खासियत है, कि इसका बैक पैनल तो रंग बदलने वाला गिलास से बना हुआ है। जो धूप में जाने पर अलग-अलग रंग में दिखता है और इसके अलावा भी इस फोन में आपको 6.7 इस का एफएचडी + अमोलेड 3D कवर्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

वह भी 64 मेगापिक्सल के ड्यूल रियल कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर भी दिया हुआ है। 8GB रैम 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज की वैरायटी के साथ 5000mAh की बैटरी और 44 वोट का फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलने वाला है।

Vivo V29E 5G Price

इस फोन की कीमत ₹26,999 रुपये से शुरू होती है और इसे आर्टिस्टिक ब्लू और आर्टिस्टिक रेड कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन का रिव्यू और विस्तृत जानकारी के लिए आप इन लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं।

Vivo V29E 5G
Vivo V29E 5G

Vivo V29E 5G एक नया और आकर्षक स्मार्टफोन है जिसे आप Flipkart पर आसानी से खरीद सकते हैं। इस फोन के कुछ शानदार (Vivo V29E 5G Features) फीचर्स हैं

  • रंग बदलने वाला ग्लास बैक पैनल
  • 6.78 इंच का FHD+ AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले
  • 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
  • 8 GB RAM और 128 या 256 GB storage
  • 5000 एमएएच की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग

Vivo कंपनी ने इसमें यह भी कहा है कि हमारे पास यह फोन का आर्टिस्टिक रेड कलर आया है। फिर यह फोन कलर चेंजिंग ग्लास के साथ आता है। धूप में जाने पर फोन का कलर चेंज भी हो जाता है और यह ब्राइट रेड लगने लगता है। ऐसा हमने Vivo के इससे पहले वीवो स्मार्टफोन में भी देखा है और कंपनी के फोन की यह बड़ी USP भी कही जाती है।

Vivo V29E 5G
Vivo V29E 5G

स्मार्टफोन को हाथ से इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल रहेगा। यह फोन काफी स्लिपरी है। ऐसे में फोन के साथ कवर लगाना बहुत जरूरी होता है। इसका बैक पैनल एक तरफ वेरीफाई है। तो दूसरी तरफ गलासी है। अब ग्लासी वाली साइट पर फिंगरप्रिंट छाप सकते हैं। फोन के बटन सही जगह दिए गए हैं और ज्यादातर लोगों को तो इस तरह की पैटर्न की आदत तो अब हो ही चुकी है। अब तो काफी सारे इस वक्त तो नए-नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आते ही रहते हैं।

Join WhatsApp Channel for more updates.

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment