Multilingual Signs installed: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगे 11 भाषाओ में बहुभाषी संकेत, जाने कोनसे लगे

Bharat Versh
2 Min Read
Multilingual Signs installed

Multilingual Signs installed: अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर यानी रामनगरी में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए 11 भाषाओं में लगाए जाने वाले संकेत है। उनमें हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम की पैड़ी, अयोध्या धाम जंक्शन, टेढ़ी बाजार, अयोध्या एयरपोर्ट पर इसे संकेत लग चुके भी है। यह अन्य स्थानों पर लगाया जा रहे और अलग-अलग स्थान पर उनका अलग-अलग भाषाओं में भी संकेत मिल जाएगा।

Multilingual Signs installed कौनसी भाषाओं में हुआ

इनमें भाषाओं की बात की जाए तो हिंदी, उर्दू, असमिया, उडिय़ा, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, गुजराती, डोगरी, तमिल, तेलुगू, नेपाली, पंजाबी, बांग्ला, बोडो, मणिपुरी, मराठी, मलयालम, मैथिली, संथाली, संस्कृत और सिंधी जैसी भाषाओं का इसमें शामिल किया गया है। जो 22 जनवरी के पहले ही इन्हें पूरा करने का लक्ष्य भी है। Shree Ram Mandir

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

किन स्थानों पर लगाए जाएंगे संकेत

संकेत किन स्थानों पर लगाए जाने वाले उनकी बात की जाए तो राम की पैड़ी, नागेश्वर नाथ, भजन संध्या स्थल नया घाट, क्वीन हो पार्क, लता मंगेशकर चौक, रामपथ, जन्मभूमि पथ, भक्तिपथ, धर्मपथ, चौधरी चरण सिंह घाट, रामकथा संग्रहालय, जानकी महल, दशरथ महल, रामकोट, तुलसी स्मारक भवन, छोटी देवकाली मंदिर, सरयू घाट, सूर्य कुंड, गुप्तारघाट, गुलाब बाड़ी, कंपनी गार्डन, साकेत सदन, मंदिर निकट गुप्तार घाट, चौधरी चरण सिंह पार्क, संत तुलसी घाट, तिवारी मंदिर, तुलसी उद्यान, गोरखपुर-लखनऊ बाईपास, बैकुंठ धाम, मिथिला धाम, अयोध्या आई हॉस्पिटल, हनुमानगढ़ी रोड, राजद्वार मंदिर तिराहा, कनक भवन रोड, दिगंबर जैन मंदिर, श्रीराम हॉस्पिटल, राम कचेहरी, रंगमहल, अमावा राम मंदिर, सीताकुंड, मणि पर्वत, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर इन जगहों पर लगाए जाएंगे।

ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम यह वह व्हाट्सएप चैनल पर भी ज्वाइन हो सकते हैं।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment