5000mAh की बैटरी के साथ OnePlus Nord 3 हुआ लॉन्च, मात्र 40 मिनट के चार्ज पर चलेगा 2 दिन

Bharat Versh
5 Min Read
OnePlus Nord 3

OnePlus Nord 3: वनप्लस कंपनी ने अपने नए फोन में एक नए वनप्लस नॉर्ड 5G फोन को लांच कर दिया है। जो काफी सस्ते बजट में बेचा जा रहा है। इसके आपके काफी अच्छे फीचर्स भी देखने को मिल जाएगी। यह अमेजॉन पर डिस्काउंट पर भी मिल रहा है। इस OnePlus Nord 3 फोन में आपको बहुत ही ट्रिक ऐसी मिलेगी की जिनकी मदद से आप अपने सेविंग्स भी कर पाएंगे।

आगे जानते हैं, कि OnePlus Nord 3 के इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने कौन-कौन से तगड़े फिक्चर्स का इस्तेमाल किया हुआ है और इसमें ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीदने पर कितना डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

OnePlus Nord 3 Features

OnePlus Nord 3 Features
OnePlus Nord 3 Features

फीचर्स की बात की जाए तो OnePlus Nord 3 काफी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स और आधुनिक स्पेसिफिकेशन का भरपूर इस्तेमाल किया हुआ है। जिसमें एमोलेड डिस्प्ले का भी इस्तेमाल किया है। जो की एक 2K रेजोलूलेशन के सपोर्ट और 120Hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है। वह भी बढ़िया प्रोसेसर चिपसेट के साथ इसमें 6GB रैम 128GB रोम स्टोरेज और 8GB रैम 256GB वाला रोम स्टोरेज वाली वैरायटी के साथ इसको लॉन्च किया गया है।

OnePlus Nord 3 Display 

अब इस OnePlus के नए OnePlus Nord 3 के डिस्पले की बात की जाए तो इसमें 6.7 इंच का तो अमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाएगा जो की 2K रेजोल्यूशन के सपोर्ट के साथ और 120Hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ OnePlus Nord 3 के इस फोन में मिल जाएगा। जो कि एकदम स्मूथ तरीके से फोन को चलाने में मदद करेगा।

OnePlus Nord 3 Processor

OnePlus Nord 3 Processor
OnePlus Nord 3 Processor

OnePlus Nord 3 के नए स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 9000 की चिपसेट के साथ एकदम जोरदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जो कि एकदम बढ़िया रहेगा।

OnePlus Nord 3 Specifications

  • Display
    Display 6.74-inch
  • Processor
    MediaTek Dimensity 9000
  • Front Camera
    Front Camera16MP
  • Rear Camera
    Rear Camera50MP + 8MP + 2MP
  • RAM
    RAM8GB
  • Storage
    Storage256GB
  • Battery Capacity
    Battery Capacity 5000mAh
  • OS
    OSAndroid 13

OnePlus Nord 3 Camera

OnePlus Nord 3 Camera
OnePlus Nord 3 Camera

कैमरा की बात की जाए तो OnePlus कंपनी ने अपने नए OnePlus Nord 3 के फोन में एक बेहतरीन क्षमता वाले कैमरा का इस्तेमाल किया है। वह एक प्राइमरी कैमरा के तौर पर 50MP का एक धांसू कैमरा का सपोर्ट दिया है। वह भी 8MP का अल्ट्रा वाइड केमेरा लेंस के साथ 2MP के माइक्रो कैमरा सेंसर भी इस में दिए हुए हैं।

OnePlus Nord 3 के सेल्फी और  वीडियो कॉलिंग कैमरा की बात करें तो 16MP का फ्रंट कैमरा का सपोर्ट भी दिया हुआ है।

OnePlus Nord 3 Battery & Charger

बैटरी & चार्जर की बात की जाए तो वनप्लस कंपनी ने अपने नए OnePlus Nord 3 में बैटरी क्षमता पर थोड़ी नजर घूम कर इस स्मार्टफोन में एक बेहतरीन पावर के लिए और भी सपोर्ट देने के लिए 5000mAh की एकदम दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया हुआ है और 80W का तो फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी इसमें मिलता है। जो की स्मार्टफोन को कुछ ही मिनट में एकदम फुल चार्ज कर देता है।

OnePlus Nord 3 Price & Discount

अमेजॉन पर आप देखने जाओगे तो OnePlus Nord 3 के इस फोन को ₹33,999 में मिल रहा है और इसमें बैंक ऑफर में एसबीआई बैंक के कार्ड पर ₹3,250 रुपए का तो डिस्काउंट भी मिल सकता है और इसकी लिंक हमने इसी आर्टिकल में दी हुई है।

अगर आप OnePlus Nord 3 की खरीदी पर आपको ₹29,400 का एक्सचेंज ऑफर भी इस में मिल जाएगा। जिसमें आप और भी एकदम कम दाम मैं खरीद सकते है। इसके लिए तो आपको फोन की कंडीशन भी सही होनी चाहिए। इसमें आप सभी ऑफर्स का उपयोग करके इस फोन को बिल्कुल कम ही पैसों में खरीद सकते हैं।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment