Prabhas Salaar Fees: सुनने में आया ही की प्रभास ने सालार के लिए 100 करोड़ चार्ज किए

Bharat Versh
4 Min Read
Prabhas Salaar Fees

Prabhas Salaar Fees: साउथ के जाने माने रिबेल स्टार Prabhas की फिल्म Salaar जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस फिल्म में दर्शकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए सभी ने बड़ी रकम चार्ज की है। फिल्म में (Prabhas Salaar Fees) द रिबेल स्टार Prabhas, श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे अहम किरदार है। इसमें प्रशांत नील इस फिल्म को निर्देशक हैं।

Prabhas Salaar Fees – प्रभास ने लिए सालार के लिए बड़ी रकम

अगर हम सालार फिल्म के बजट की बात करें तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है और इस फिल्म के लिए Prabhas ने 100 करोड रुपए की फीस चार्ज की है। साथी में फिल्म की सफलता में 10% भी वह लेने वाले है। Salaar के बाद प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हसन और अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘कल्की 2898 ईडी’ फिल्म में नजर आने वाले है। ये एक बिग बजट पेन इंडिया फिल्म होने वाली है।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now
Prabhas Salaar Fees
Prabhas Salaar Fees

इस फिल्म सालार (Salaar Cast Fees) में तो पृथ्वीराज सुकुमारन का एक छोटा सा ही रोल है। इस रोल के लिए पृथ्वीराज ने तो 4 करोड रुपए तक चार्ज किया है। इस फिल्म में आपको अभिनेत्री श्रुति हसन देखने को मिलेगी प्रभास के साथ तो इस फिल्म में उन्होंने ₹8 करोड़ का मन धन मिला है और फिल्मों में Prabhas, सुकुमारन और श्रुति के साथ जगपति बाबू भी Salaar फिल्म में अपनी अहम भूमिका निभाई ने नजर आने वाले जगपति बाबू ने इस फिल्म के लिए चार करोड़ चार्ज किए हैं।

Prashanth Neel Salaar Fees

Prashanth Neel Salaar Fees
Prashanth Neel Salaar Fees

Salar Movie को बनाने वाले बागडोर प्रशांत नील ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। प्रशांत नील ने इससे पहले भी केजीएफ, केजीएफ 2 जैसी जो कि जिन्होंने उसे टाइम पर बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। फिर प्रशांत Salaar फिल्म के लिए भी अच्छी खासी रकम चार्ज की है। लगभग उन्होंने 50 करोड रुपए चार्ज किया है। सालार फिल्म को बनाने के लिए।

Salaar Advance Booking – ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग की तो बात मत पूछो!

एडवांस बुकिंग की बात करें तो Salaar फिल्म ने अब तक 22,000 से ज्यादा टिकट तो बिकवा भी दी है। इसलिए रिलीज से पहले इस फिल्म ने 49 लाख से भी ज्यादा रुपए की एडवांस में ही कमाई कर ली है। तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषाओं में भी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छा खासा माहौल दिख रहा है।

Prabhas Salaar Fees
Prabhas Salaar Fees

‘सालार’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है

Salaar फिल्म को प्रशांत नील द्वारा बनाया गया है और इस फिल्म को तो A सर्टिफिकेट मिला है। जिसका मतलब यह है की फिल्म को जो भी 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों है। वह यह फिल्म नहीं देख सकते यह फिल्म 2 घंटे 55 मिनट की है। दर्शकों को इस फिल्म का बहुत ही मतलब बेसब्री से इंतजार है और यह फिल्म शाहरुख खान की ‘डंकी’ की फिल्म के साथ ही रिलीज होने वाली है।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment