Pushpa 2 Movie Half Shooting Done: बात कर तो 2024 की वन ऑफ द मोस्ट एबंडेंट फिल्म होने वाली है। Pushpa 2 और पुष्पा 2 को लेकर काफी सारी चर्चा है बाजार में घूम रही है। पुष्पा 2 यानी ‘पुष्पा द रूल’ जिस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे सुकुमार और इस फिल्म में एक बार फिर से Allu Arjun हमें पुष्पराज के कैरेक्टर में वह भी एक धांसू तरीके दिखने वाले हैं। साथ ही में Rashmika Mandanna का लुक देख सब फिदा होने वाले हैं और फहद फाजिल फिर से नजर आएंगे तो सही मायने में देखा जाए तो इस वक्त 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म हो तो यह Pushpa 2 होने वाली है।
मेकर्स का मानना फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ हो
Who thinks including me that #Pushpa2TheRule will be the Highest Grosser of 2024 also with the huge margin 💯#Pushpa2 #AlluArjun𓃵 #Sukumar #RashmikaMandanna #FahadhFaasil pic.twitter.com/0BXH3vpLcO
— Entertainment Buzzer (@EntBuzzer) February 3, 2024
Pushpa 2 को लेकर तो पब्लिक पागल हो रही है। इस बीच में जो एक्साइटमेंट दिख रही है। पब्लिक में वह सात में आसमान पर जा चुकी है और इस फिल्म को देखने के लिए तो लोग कुछ भी करने के लिए तैयार है। साउथ की ऑडियंस हो या हिंदी ऑडियंस हो हर कोई पूरी तरह से बेताब है। ऐसे में ही पिछले कुछ दिनों से तो यह खबर भी आ रही है, कि Pushpa 2 की जो रिलीज डेट है। वह पोस्टपोन होने वाली है। लेकिन यहां पर फिल्म के मेर्क्स बार-बार यह कंफर्म कर रहे हैं, कि Pushpa 2 को रिलीज किया जाना है। तो वह 15 अगस्त को ही वरना नहीं।
सिंघम 3 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी
जी हां दोस्तों Pushpa 2 फिल्म के मेंर्क्स है अभी भी अपनी बात पर पड़े हुए हैं कि 15 अगस्त को ही यह फिल्म रिलीज होगी। जबकि इस फिल्म के सामने बॉलीवुड की सिंघम 3 भी रिलीज हो सकती है। तो अब देखने की यह बात होगी की सिंघम 3 और पुष्पा 2 का जब प्लेस होता है। तो कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है। लेकिन इस वक्त अगर बात की जाए तो अपडेट के बारे में तो इस फिल्म की जो भी इंडिया की शूटिंग है उसका शेड्यूल कंप्लीट हो चुका है।
जापान में होगा आधा शूटिग!
अगले हफ्ते ही यहां पर Allu Arjun और Sukumar फिल्म की बाकी कास्ट को जाने वाली है। जापान जी हां दोस्तों यह पुष्पा 2 का जो अगला शूटिंग पार्ट है। वह शूट किया जाने वाला है। जापान में कुल लगभग 1 महीने तक पुष्पा प्रतिशत शूटिंग जापान में होने वाली है। अब आपको यह भी बता दे कि यह पार्ट वन में हमें सिर्फ इंडिया की कहानी देखने को मिली थी और पार्ट वन में यह सब हुआ था और जंगलों की तो लेकिन Pushpa 2 में तो हमें विदेश की भी कहानी जापान की कहानी भी इसमें देखने को मिलने वाली है।
क्या Pushpa 2 KGF 2 का रिकॉर्ड तोड पाएगी?
अभी इस वक्त फिल्म को लेकर ज्यादा ही एक्साइटमेंट और उम्मीदें भारी महोली हो चुकी है। यह फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कम से कम हजार करोड़ की तो कमाई करेगी ही करेगी और अगर ऑडियंस को यह फिल्म बहुत ही हद तक ज्यादा पसंद आ गई। तो फिर तो यह केजीएफ 2 के भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड ब्रेक तोड़ कर पाएगी और अपना नाम बॉक्स ऑफिस पर पहले नंबर पर लेगी। यहां पर सुकुमार और अल्लू अर्जुन Pushpa 2 में हमें एक नया ही धमाका दिखाने वाले हैं। वैसे आपको क्या लगता है, कि पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है।
आगे पढ़े
- Tiger 4 New Big Update 2024: टाईगर 4 में बहुत ही बड़ा बदलाव कैटरीना के जगह कोई और
- Toyota Fortuner 2024 की नई फॉर्च्यूनर फाड़ देगी सबका सिस्टम Endeavor ने भी मानली हार
- Kalki 2898 AD Teaser Release Date आज तक की सबसे बड़ी फिल्म VFX के साथ होगी जबरदस्त
- अजय देवगन और अक्षय कुमार से डरे जूनियर एनटीआर, अब क्या करे ‘देवरा’ को आगे बढ़ाने के लिए जाने वजह क्या?