Shark Tank India Season 3 इस शो में तो कुछ अलग लेवल का ही होने वाला है! आइये जानते है

Bharat Versh
4 Min Read
Shark Tank India Season 3

Shark Tank India Season 3: यह शो टीवी पर प्रसारित होने वाले Shark Tank India के दो सीजन दर्शकों के सामने आ चुके हैं। दोनों ही सीजंस को लोगों ने खूब पसंद किया और इन सब को काफी सारा प्यार मिला। अब जल्द ही इसका नया सीजन आने वाला है। इस नए सीजन में पुराने जजों के साथ-साथ नए जज इसमें दिखाई देने वाले हैं। इस शो की बहुत ही चर्चा काफी दिनों से हो रही है। हाल ही में Shark Tank India Season 3 का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया किया है। इस प्रोमो में सीजन के पहले ही एपिसोड की एक रिलीज डेट भी घोषित कराई दी गई है।

ALSO READ: Raid 2 Official Trailer Announcement: अजय देवगन, रवि तेजा दोनो स्टार का रेड 2 आधिकारिक ट्रेलर अनाउंसमेंट

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

Shark Tank India Season 3 – ‘शार्क टैंक इंडिया-3’ कब होगा रिलीज?

Shark Tank India Season 3
Shark Tank India Season 3

शर्क टैंक इंडिया सीजन 3 (Shark Tank India Season 3) 22 जनवरी से शुरू होने वाला है। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक यह शो रात के 10:00 बजे सोनी टीवी पर आएगा और लोगों को इस शो को सोनी टीवी पर या सोनी लिव एप पर भी आसानी से देख सकते हैं।

कितने जजिज होने वाले है?

Shark Tank India Season 3
Shark Tank India Season 3

शर्क टैंक इंडिया सीजन 3 (Shark Tank India Season 3) में 6 नहीं बल्कि 12 जज होने वाले हैं। उनमें से अज़हर इक्बाल, दीपेंद्र गोयल, वरुण दुआ, रॉनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल के अलावा अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपमा मित्तल, पीयूष बंसल और विनीता सिंह भी इस शो में जज का रोल प्ले करने वाली है।

जानिए शो के जजों के बारे में

Shark Tank India Season 3
Shark Tank India Season 3
  • शार्क टँक इंडिया 3 शो के जज वरुण दुआ ACKO जनरल इंश्योरेंस कंपनी के CEO हैं।
  • अजहर इक्बाल InShorts के सह-संस्थापक और CEO हैं।
  • दीपेंद्र गोयल Zomato कंपनी के संस्थापक और CEO हैं।
  • रॉनी स्क्रूवाला फिल्म निर्माता हैं।
  • रितेश अग्रवाल Oyo Rooms के संस्थापक और CEO हैं।
  • राधिका गुप्ता एडलवाईस म्युच्युअल फंड की MD और CEO हैं।

पुराने जजेस में अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम गुप्ता, पीयूष बंसल और विनीता सिंह पहले शार्क टैंक इंडिया शो के जज रह चुके हैं।

Shark Tank India शो के बारे मे जानिए

शार्क टैंक इंडिया एक बिजनेस रियलिटी शो है। जिसमें क्या होता है, कि भारत के जो भी लोग होते हैं। जो अपनी बिजनेस आइडियाइस और मार्केटिंग कि स्टेटस के बारे में यहां पर बताते हैं और शो में कुछ शार्क होते हैं। वह अगर शार्क को बिजनेस आईडियाज पसंद आते हैं। तो वह उसने पैसा लगाने के लिए तैयार होते है।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment