Tecno Spark 20C: मात्र ₹10,999 की सस्ती कीमत में 50MP कैमरा का Ai तकनीक पर आधारीत स्मार्टफोन आखिर इतना सस्ता कैसे?

Bharat Versh
4 Min Read
Tecno Spark 20C
Tecno Spark 20C
Tecno Spark 20C

 

Tecno Spark 20C: भारतीय बाजार में बिकने वाले वनप्लस से भी कम कीमत स्मार्टफोन है। इसकी निर्माता कंपनी Tecno ने बेहतरीन स्मार्टफोन Tecno Spark 20C को भारत के बाजार में पेश करने वाली है। कंपनी ने इस फोन को तो ग्लोबल मार्केट में उनकी वेबसाइट पर तो एनोस्मेंट कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस स्मार्टफोन को 4G network के साथ ही पेश किया जाएगा।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

पर 4G के नेटवर्क के साथ वो अपने Tecno Spark 20C में काफी बेहतरीन फिचर्स भी देने वाला है। अब तो रिपोर्ट के अनुसार देखे तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Ai तकनीक पर आधारित duel केमेरा होने वाला है। और खास बात ये की 5000mAh लिथियम बैटरी के साथ आने वाला हैं। इस स्मार्टफोन के पेसिफिक्शन और कीमत पर चर्चा विचारना करते है।

Tecno Spark 20C Specifications 

Tecno Spark 20C
Tecno Spark 20C

 

प्रोसेसर– Tecno Spark 20C को खुद कंपनी ने ही Octa-Core CPU के साथ पेश किया है।

डिस्प्ले– Tecno Spark 20C स्मार्टफोन 6.6 इंच के HD+ 90Hz एलसीडी डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज– Tecno Spark 20C स्मार्टफोन को कंपनी ने 4GB+4GB रैम और 8GB+8GB रैम के साथ लॉन्च किया है। फोन में 128GB स्टोरेज मिलेंगी।

कैमरा– Tecno Spark 20C स्मार्टफोन 50MP+AI-CAM और डुअल फ्लैश के साथ लगाया। फोन में 8MP सेल्फी कैमरा भी दिया है।

बैटरी– Tecno का नया स्मार्टफोन 5,000 mAh बैटरी और 18W चार्जिंग फीचर के साथ लगाया है।

कलर– टेक्नो के नए फोन को ग्राहक Gravity Black , Mystery White , Alpenglow Gold , Magic Skin कलर के साथ आप खरीद सकेंगे।

Tecno Spark 20C Display Unit

Tecno Spark 20C
Tecno Spark 20C

 

अगर हम बात करे Tecno Spark 20C के डिस्प्ले को तो कंपनी ने इस मोबाइल में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगाया हुआ है। ये डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेज रेट के साथ 720 x 1612 के रेगुलेशन पर आधारित है। ये होने के बाद मोबाइल का लुक एकदम हीरो जैसा लगता है मतलब सैमसंग जैसा थोड़ा डिस्प्ले लुक आता है।

Tecno Spark 20C Camera Features

Tecno Spark 20C के नए स्मार्टफोन ने अपने कैमरे के फिचर्स में 50 मेगापिक्सल का Ai तकनीक पर आधरित होने वाला कैमरा वो भी ड्यूल कैमरा का इस्तमाल किया है। उसकी बेहतरीन सेल्फी क्वालिटी के लिए कंपनी ने उसमे 8 मेगापिक्सल का तो फ्रंट कैमरा लगाया है।

Tecno Spark 20C Battery 

Tecno Spark 20C
Tecno Spark 20C

 

हम आपको बतादे की Tecno Spark 20C में कंपनी ने अच्छी तरह चले इसके लिए 5000mAh की लिथियम बैटरी का इस्तमाल किया है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 18W का चार्जिंग स्पोर्ट भी लगाएं है ये जडपी से चलने वाली इस दुनिया में ऐसा मोबाइल आए तो ही इसका चलता है। ये देखकर ही कंपनी ने अपने मोबाइल में अच्छी बैटरी लगाई है। इसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने C Type पोर्ट दिया है।

Tecno Spark 20C Price In India 

थोड़ी नजर Tecno Spark 20C के कीमत पर डाले तो कंपनी ने इसके लिए अभी तक भारत में पेश नई किया इस लिए नई पता लेकिन ग्लोबल मार्केट में तो पेश हो गया है। इस लिए बाहर के कीमत के मुताबिक भारतीय बाजरो में Tecno की कीमत ₹10,999 रूपये हो सकती है। हालाकि इस पर अभी तक कोई पुष्टि नई किए गई।

Share This Article
Leave a comment