आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान UP Police Constable के आवेदन के लिए 3 वर्ष बढ़ा दी गई आयु

Bharat Versh
5 Min Read
UP Police Constable

UP Police Constable: यूपी सरकार ने अभी तक के दौर में एक बड़ी बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है और वह खुशखबरी है, कि आप उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल (UP Police Constable) के पदों पर जो वैकेंसी निकली थी उसमें 25 वर्ष तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आपको 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष तक के जो भी अभ्यर्थी है। वह आसानी से आवेदन कर सकते थे। लेकिन सरकार ने ऊपर छात्रों द्वारा अत्यधिक दबाव डालने के कारण सरकार को मजबूरी में फैसला बदलकर 25 वर्ष तक करना पड़ा इसकी संपूर्ण जानकारी आपको नीचे बताई गई है।

UP Police Constable Recruitment 2023-24

कांस्टेबल के पदों पर 60,000 से अधिक पदों पर जो भी वैकेंसी निकली थी उसे भरती के लिए आवेदन 27 दिसंबर 2023 से होना था। लेकिन अब आवेदक से पहले छात्रों के लिए बहुत ही बड़ी खबर आई है, कि क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने अब आवेदन किया है कि आवेदन कर्ताओं की एज 22 से बढ़कर 25 वर्ष कर दिया है और आप लोगों को यह भी बता दिया कि उत्तर प्रदेश के छात्र द्वारा सरकार के ऊपर अतिरिक्त दबाव डाला जा रहा था।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now
UP Police Constable
UP Police Constable

जिसके कारण सरकार को एक बहुत बड़ा फैसला लेना पड़ा और इन सब के कारण सरकार वह फैसला लेने में बहुत ही बड़ा कारण बताया जा रहा है और सरकार बात द्वारा 3 साल की आयु सीमा को बढ़ाया अर्थात UP Police Constable Bharti में आवेदन अब 18 से 25 वर्ष तक के अभ्यर्थी भी कर सकते हैं। आवेदन कैसे करें संपूर्ण जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।

UP Police Constable 2023 में कितनी आयु सीमा थी?

उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा निकाली गई वह 2023 की सबसे बड़ी भरती में अर्थात पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में एज की लिमिट बढ़ाकर से 22 वर्ष तक की थी। लेकिन अब से यह बढ़कर 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की गई है और आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से ही शुरू हो जाएगी। उसका समय 12:30 पर को आवेदन करने के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा। तो आप आवेदन कैसे करेंगे उसके नीचे बताया गया है।

UP Police Constable 2023 में महिलाओं की एज लिमिट कितनी बड़ी है?

पुरुष की एज लिमिट की तो बात हो गई पर अब महिलाओं के एज लिमिट सरकार द्वारा कितनी बढ़ाई गई है। वह पहले महिलाओं की एज लिमिट थी 18 वर्ष से 25 वर्ष तक पर अब थोड़े फेरफार की मदद से इसमें बढ़कर 18 से 27 वर्ष तक करी गई है। अर्थात अब 27 वर्ष तक की महिला इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है।

UP Police Constable Vacancy 2023 New Age Limit

UP Police Constable
UP Police Constable

आपको यह पता ही चल गया होगा की उम्र से लेकर छात्रों में बढ़ावा की गया है और वह सब आवेदन भी कर सकते हैं। लेकिन अब हम आपको लोगों को बताएंगे कि आपका जन्म किस महीने में और किस शहर में हुआ होना चाहिए। यह जानकारी भी महिला और पुरुष दोनों के लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है।

Male Condidate ( पुरुष वर्ग)

  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का जन्म 02/07/1998 से 01/07/2005/ के बीच में हुआ होना चाहिए।
  • OBC, SC, ST वर्ग से आने वाले छात्रों का जन्म 02/07/1993 से 01/07/2005 के बीच में हुआ होना चाहिए ।

Female Condidate ( महिला वर्ग)

  • General ( सामान्य वर्ग से आने वाली महिलाएं का जन्म) 02/07/1995 से 01/07/2005 के बीच में हुआ होना चहिए
  • OBC,SC, ST वर्ग से आने वाली महिलाओं का जन्म 02/07/1990 के बीच में हुआ होना चहिए।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment