AI Photo Maker कैमरे से खींचे बिना ही फोटो लगेगी सुतली बॉब जैसी, जाने इसके मजेदार फीचर्स

Bharat Versh
4 Min Read
AI Photo Maker

AI Photo Maker: अब तो गूगल की तरफ से भी आने वाले ब्रांड Ai टूल को एक बड़ा ही अपग्रेड कर दिया है और अब तो यूजर्स को इसके जरिए तो फोटोस (AI Photo Maker) क्रिएट करने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगा और इसी के साथ ही कंपनी की कोशिश से भी रहेगी कि Chatgpt को भी टक्कर देने वाला है आने वाले समय में।

AI Photo Maker क्या है?

अब पूरी दुनिया भर में सर्च इंजन कंपनी जानी-मानी गूगल की ब्रांड ए चैट बोट अब एक और नए फीचर्स लेकर आया है। अब तो यूजर्स को इमेज (AI Photo Maker) जनरेट करने को भी विकल्प मिलना लगा है। यानी की यूजर टेक्स्ट प्रॉन्प्ट के साथ अब जैसी चाहे वैसी फोटो भी बना सकते हैं। नए तोल के साथ वह भी Chatgpt जैसे विकल्प को कड़ी टक्कर देने वाला है। यह टूल तो बड़ी ही तरीकों से बनाया हुआ है। गूगल का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री होने वाला है।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

अब आपको ज्यादा ही इमेज जनरेट करने के लिए उसे टूल्स के यूजर्स को थोड़ा कुछ भुगतान भी करना पड़ेगा। लेकिन गूगल फ्री में यह टूल इस्तेमाल करने को दे रहा है। ऐसे में आप भी इसमें आसानी से कई सारी ब्रांड जैसी वेबसाइटों पर जाकर इसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है। हालांकि अभी के लेवल पर सिंपल फोटोस (AI Photo Maker) की इस टूल के जरिए ही क्रिएट किया जा सकता है। धीरे-धीरे इस टूल को एक बेहतरीन तरीके की ब्रांड बनाई जाएगी।

READ MORE: मुंह में पानी आए ऐसी Anjeer Barfi Recipe बनाए, घर पर बनाये हेल्थी और टेस्टी अंजीर की बर्फी

Chat Gpt Plus को टक्कर देने की कोशिश

अब इसमें ऑफिसएली एजेंट टूल्स किस जुड़ी इसमें रेस में गूगल चैटजीपीटी से पीछे रह गया। लेकिन इसने तो ब्रांड ए के साथ ओपन ए के टूल चैटजीपीटी को भी टक्कर देने की कोशिश चल रही है। चैटजीपीटी फॉर यूजर्स को इंटीग्रेशन के साथ इमेज जेनरेशन का भी विकल्प बन रहा है। अब तो गूगल इसकी टक्कर में तो इमेजिन दो लेकर आया है।

AI Photo Maker
AI Photo Maker

अगर आप भी नए तोल के जरिए इमेज (AI Photo Maker) क्रिएट करना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताएंगे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  1. सबसे पहले आपको गूगल ब्रांड की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद दाएं और नीचे दिख रहे ट्राई ब्रांड बटन पर टाइप करना होगा और जीमेल की मदद से लॉगिन कर सकते हैं
  3. आपको ब्रांड की प्राइवेसी पॉलिसी दिखाई जाएगी। जिसमें सबसे नीचे दिए गए आई एग्री बटन पर टाइप करने के बाद आप ब्रांड का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
  4. आपको वह प्रॉन्प्ट देना होगा जैसी फोटो बनवाना चाहते हैं। ऐसे करते हुए फ्री में ब्रांड इस्तेमाल करने के फोटोस जनरेट करने का विकल्प भी मिलेगा।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment