Career In Gaming: बारवीह के बाद करें ये कोर्स बनाएं अपना गेमिंग करियर, मिलेंगे लाखों में इनकम

Bharat Versh
4 Min Read
Career In Gaming

Career In Gaming: अगर आप भी 12वीं पास कर चुके और एक बेहतरीन करियर की तलाश कर रहे हैं। तो आपको यह भी बता दे कि गेमिंग के फील्ड में बेहतरीन करियर (Career In Gaming) आप बना सकते है। अगर गेमिंग के फील्ड में आपके कैरियर बनाना चाहते हैं। तो आप नीचे दी गई कोर्स करके आप एक बेहतरीन करियर अपना बना सकते है।

आपको यह बता दे की बारवी बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है और ऐसे में भी 12वीं पास कर चुके छात्रों के जो मन में करियर को लेकर अनेक प्रकार के विचार सवाल आते रहते और बहुत से छात्र तो असमंजस में है, कि वह किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं तो बता दे कि आज हम आपको ऐसे ही एक फील्ड के करियर के बारे में बताने वाले है। यह जानकारी देने वाले हैं। जो हर बच्चे की एक मनपसंद चीज होती है। इस आर्टिकल में 12वीं क्लास के जो बाद इस फील्ड में अपने कदम रख इसकी पूरी जानकारी हम बताएंगे।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

अगर आप भी गेमिंग के फील्ड में अपना कैरियर (Career In Gaming) बनाना चाहते हैं और उनके लिए छात्र गेम डेवलपर, गेम डिजाइनिंग, गेम राइटर एनीमेशन जैसे कई सारे कोर्स करके गेमिंग क्षेत्र में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं। आज के समय में तो यह बहुत सी यूनिवर्सिटी में और इंस्टिट्यूट में इस प्रकार के कोर्स को भी ऑफर कर रहे हैं। इसमें आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट और स्नातक डिग्री कोर्स करने का भी मौका मिलता है।

Career In Gaming Course

गेमिंग के फील्ड में अगर आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए 12वीं कक्षा के बाद अनेक सारे कोर्स संचालित किए जाते हैं। इन कोर्स में से कोई भी कोर्स ज्वाइन करके आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं।

  1. बीएससी इन एनीमेशन एंड गेमिंग
  2. BA इन एनीमेशन एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स
  3. बीएससी इन ग्राााफ़िस
  4. BA इन एनीमेशन एंड गेमिंग
  5. बीए इन डिजिटल फिल्म मेकिंग एंड एनीमेशन

जैसे बहुत से कोर्स है जिन्हें करने के बाद इस क्षेत्र में करियर ग्रो कर सकते हैं।

Career In Gaming
Career In Gaming

Career In Gaming – गेमिंग फील्ड में मिलेंगे कई सारे ऑप्शन

क्या आपकी गेमिंग इंडस्ट्री में कैरियर बनाकर महीना के लाखों रुपए आसानी से इसमें कमा सकते हैं। आप गेम प्रोड्यूसर गेम डिजाइनर, ग्राफिक प्रोग्रामर, एनिमेटर, स्ट्रीमर, स्पोर्ट्स प्रोफेशनल,ऑडियो प्रोग्रामर, मैनेजर्स, कस्टमर्स बन सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का बिजनेस भी आसानी से शुरू करके अपना कैरियर सेट कर सकते हैं।

सैलरी होगी कितनी – Career In Gaming

इस फील्ड में शुरुआती सैलरी ₹40,000 से ₹50,000 महीना हो सकती है। इसके बाद जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा। आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन फील्ड में भी काम करके करियर को नई उड़ान दे सकते हैं।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment