Fighter Box Office Collection Day 10: आसमान छू रही है! फाइटर

Fighter Box Office Collection Day 10: आसमान छू रही है! फाइटर

Bharat Versh
4 Min Read
Fighter Box Office Collection Day 10

Fighter Box Office Collection Day 10: फाइटर फिल्म हाल ही में पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई। बॉलीवुड की एक्शन आधारित फिल्म Fighter को आज बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे हो चुके हैं और आज ही है उनका 10वां दिन और यह फिल्म अपने 10 में दिन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। तो आज हम बात करने वाले हैं।

फाइटर के 10 दिनों के इंडियन और वर्ल्ड वाइड (Fighter Box Office Collection) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो लगभग तो 250 करोड़ के बजट में यह फाइटर फिल्म को तैयार किया गया था और उसके बाद ही सिनेमाघर में यह रिलीज हुई थी। 10 दिन यानी फिल्म के हाल ही में दूसरा हफ्ता चल रहा है।

आजाओ मेरे व्हाट्सएप के धुरन्दर Join Now
Telegram पर भी पाए जटपट खबरे Join Now
इंस्टा पर भी आजाए ये Join Now

10 दिन की box office collection

Fighter फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है। उन्होंने ही इस फिल्म का डायरेक्शन किया है और हमें रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर इन जैसे कलाकारों फाइटर फिल्म में देखने को मिलेंगे। अब तक के टोटल कलेक्शन के बारे में बता दे तो फाइटर फिल्म की शुरुआती 8 दिनों के अंदर ही अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हुआ।

152 करोड़ 84 लाख रुपए का और वहीं पर फिल्में ने अपने ही नैथान बॉक्स ऑफिस (Fighter Box Office Collection) पर सिर्फ और सिर्फ 5 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। जबकि हम सबको लग रहा था, कि नाइथन बॉक्स ऑफिस पर एक सॉलिड कलेक्शन कर सकती है।

Fighter Box Office Collection Day 10
Fighter Box Office Collection Day 10

कल के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर बढ़ोतरी

अगर हम बात करें तो आज के दिन दसवें दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फाइटर फिल्म की तो उन्होंने तो आज सैटरडे यानी की हाफ हॉलीडे होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर कल के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और यहां पर फाइटर फिल्म ने अपने दूसरे दिन पर इंडिया नेट कलेक्शन 6 करोड़ 20 लाख रुपए का कर रही है। इसी के साथ ही फाइटर फिल्म की शुरुआत 10 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है। 164 करोड़ 53 लाख रुपए तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन देखने जाए तो 195 करोड़ 11 लाख रुपए का हुआ।

250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया!

हम बता दे की इस फिल्म ने पूरे देश भर के मार्केट यानी कि विदेशों से ओवरसीज मार्केट से भी 85 लाख रुपए के टोटल कमाई करी है और इसी के साथ ही Fighter फिल्म की शुरुआती 10 दिनों के अंदर ही (Fighter Box Office Collection) वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो रहा है। लगभग 250 करोड रुपए तक पहुंच गया। जी हां दोस्तों फिल्म 10 दिनों में पूरी दुनिया भर में 280 करोड रुपए की कमाई कर रही है।

आगे पढ़े

Share This Article
Leave a comment